-एसएस कान्वेंट स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए जिलाधिकारी
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के कृतपुरा गांव में स्थित एसo एसo कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल शामिल हुए। उनके साथ सदर बीडीओ रोहित मिश्रा भी उपस्थित रहे। विद्यालय की निदेशक वंदना राय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काट कर किया। अपने मध्य जिलाधिकारी को पाकर बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। उनका कौशल देख उन्होंने कहा बक्सर के बच्चों में सफलता की पूरी क्षमता है। कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो उनमे बक्सर के बच्चे अव्वल हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के अलावा विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरुरी हैं। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल को उन्होंने देखा और बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा के कायल हुए।
निदेशक बंदना राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्रणाली में बहुत बदलाव हुए हैं। विज्ञान लगातार विकसित हो रहा है, नए नए रोचक तथ्य उजागर कर सामने ला रहा है। ऐसे में स्कूल भी अपने छात्रों को सैद्धांतिक तथ्यों को बेहतर ढंग से समझने और व्यावहारिक प्रयोगों और वैज्ञानिक परियोजनाओं के माध्यम से वर्तमान विकास के साथ साथ भविष्य के लिए अद्यतन रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोचन कुमार ने कहा कि हमारे यहां टीम भावना से शिक्षण कौशल पर ध्यान दिया जाता है। साइंस सह सोशल साइंस एक्जीविशन में रिया सिंह, अदिति सिंह, प्रीति, सिंह, रेशमा कुमारी, रिया कुमारी, आनंदी कुमारी, श्वेता कुमारी, दिव्यांशु मिश्रा, मानवी कुमारी, अल्का कुमारी, प्रिंस कुमार, तनु कुमारी, मनु कुमारी, आँचल मिश्र,
आँचल मौर्या, पूनम कुमारी, प्रियव्रत कुमार, अनुष्का कुमारी, अनुराधा कुमारी, आर्यन कुमार, हार्दिक सिंह, सपना कुमारी, सुजाता कुमारी, शिवम कुमार, अंशुल मौर्या, अनमोल पांडेय आदि सहित कई छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के मॉडल तैयार किये थे जिसमें ह्यूमन फिजियोलॉजी, सोलर ड्रिप इरीगेशन, वैक्यूम क्लीनर, स्मार्ट सिटी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अर्थ रोटेशन, चंद्रयान, पेंसिल सोइल्डर, ट्रेडिशनल एन्ड मॉडर्न एग्रीकल्चर, सीड जर्मिनेशन, प्लांट रेस्पिरेशन, आदि शामिल रहे। शिक्षकों में जिज्ञासा कुमारी, लालसा मिश्रा, रूबी पांडेय, नूतन राय, शिल्पी कुमारी, अंकिता कुमारी, लवली सिंह, प्रीति कुमारी, मदन चौबे, संजीव सि अजय सिंह, अजित तिवारी, पंकज पांडेय और संदीप कुमार वर्मा की देखरेख में यह विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न हुई।