– सैरातों की बंदोबस्ती के दौरान नाराज पार्षदों ने सुनाई खरी खोटी
बक्सर खबर। नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार का पहला दिन काफी यादगार रहा। वे कार्यालय पहुंचे और सीधे सैरातों की बंदोबस्ती की बैठक में शामिल हुए। लेकिन, उनकी इस पहल की वजह से नप बोर्ड के सदस्य नाराज हो गए। उनका कहना था, आप कार्यालय आए और कौन हैं, कहां से आए हैं। कब योगदान किया। यह किसी को पता ही नहीं चला और आप कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी पर आ जमे।
अगर सैरात की बंदोबस्ती होनी थी तो इसकी सूचना आप मुख्य पार्षद को देते, बोर्ड के सदस्यों से बात होती। सीधे-सीधे पूरी बोर्ड की अनदेखी कर आप कुर्सी पर जम गए। इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। इस संबंध में जब कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया। सैरातों की बंदोबस्ती के बारे में पूछने पर उन्होंने यह जरूर कहा, नियमों की अनदेखी नहीं हुई है। इस हंगामे के दौरान मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी, पार्षद बबन सिंह, चक्रवर्ती चौधरी, दीपक सिंह व नप के कर्मी भी वहां मौजूद थे।