-नया बाजार के समीप आरडीपीएल अस्पताल में मिल रही है सुविधा
बक्सर खबर। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अब बक्सर में भी मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा। क्योंकि यहां मठिया मोड नया बाजार के समीप खुले आरडीपीएल अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस अस्पताल के प्रबंधक दिलीप कुमार मौर्या से इस सिलसिले में बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां जेनरल मेडिसिन से जुड़े 120 तरह के उपचार की सुविधा उपलब्ध है। हमारे यहां किडनी, मलेरिया, डेंगू समेत सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। सर्जन डॉ हिमांशु राय जो यूरोलॉजिस्ट हैं, डॉ पार्थ सारथी सर्जन, डॉक्टर रश्मी रानी स्त्री रोग विशेषज्ञ व सर्जन,
डॉक्टर राजा राम यादव व डॉक्टर सौरभ राय आदि की सेवाएं उपलब्ध हैं। चौबीसो घंटे हमारे यहां टीम काम करती है। साथ ही आईसीयू, इमरजेंसी व डायलिसिस भी उपलब्ध है। इसकी कुल क्षमता 21 बेड की है। लेकिन, यहां सबसे प्रमुख सवाल यह है कि क्या आपात स्थिति में मरीजों को आयुष्मान कार्ड के आधार पर आसानी से मुफ्त सुविधा मिल सकेगी। क्योंकि लोग कार्ड लेकर बक्सर में घुमते हैं लेकिन, उनको यह सुविधा कहीं नहीं मिल पाती है। जब यह पूछा गया तो प्रबंध समिति ने कहा कि हमारे अस्पताल को इस सुविधा के तहत अनुमति मिल गई है। कोई भी कार्ड धारक बेहिचक हमारे यहां नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं।