-बक्सर पत्रकार संघ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
बक्सर खबर। इस वर्ष का पत्रकार भूषण सम्मान पांच पत्रकारों को मिला है। रविवार को शहर के वैष्णवी क्लार्क होटल में आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह के दौरान यह पुरस्कार दूरदर्शन से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार संजीत शर्मा, दैनिक भास्कर के धीरज वर्मा, दैनिक जागरण के कार्यालय प्रभारी शुभ नारायण पाठक, दैनिक जागरण सिमरी के श्रीकांत दुबे, केशव टाइम्स के एमडी अरविंद कुमार चौबे उपाख्य चुन्नू को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश उपाध्याय अध्यक्ष बक्सर पत्रकार संघ व संचालन सचिव रवि मिश्रा ने किया।
संघ के संरक्षक रामएकबाल ठाकुर, बबलू उपाध्याय व महासचिव मुस्ताक हुसैन ने सभी को शामिल पत्रकारों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि निलय उपाध्याय वरिष्ठ लेखक व पत्रकार रहे। उन्होंने होली की परंपरा और पत्रकारिता के विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया पत्रकारिता एक जिम्मेवारी है। यह देश की आवाज है और इसकी मर्यादा बनाए रखना आप सभी का दायित्व है। इस दौरान भास्कर के कार्यालय प्रभारी मंगलेश तिवारी, राष्ट्रीय सहारा के प्रमुख जितेन्द्र मिश्रा व सभी सम्मानित पत्रकारों ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए।
इसके उपरांत सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुखदेव राय, अनिल ओझा, अशोक सिंह, अरविंद तिवारी, प्रमोद चौबे, सुधीर सिन्हा, प्रशांत राय, सुमंत सिंह, संजय उपाध्याय, धर्मेन्द्र पाठक, कपीन्द्र किशोर, झब्बू पंडित, चंन्द्रकेतु पांडेय, अमरेन्द्र, मो मोइन, विनोद सिंह, सत्य प्रकाश, पंकज कमल, शंकर पांडेय, दिनेश राय, सुंदर लाल, अमित ओझा, पंकज पांडेय, अमित चंद्रा, निशांत कुमार, सुनील शर्मा, अनिष पाठक, बजरंगी कुमार, रोहित ओझा, नीतीश कुमार समेत अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कुछ नाम समय मिलने पर अपडेट किए जाएंगे।