-ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की पूजा से प्रारंभ हुआ चुनावी आगाज
बक्सर खबर। एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जोरदार स्वागत किया। राजधानी पटना से सड़क मार्ग द्वारा वे सीधे ब्रह्मपुर पहुंचे। वहां बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की और फिर जिला मुख्यालय का रुख किया। रास्ते में जगह-जगह एनडीए के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। चुरामनपुर गांव के समीप बुलडोजर से उनका स्वागत हुआ और ऊपर से फूलों की वर्षा हुई। यह काफिला शहर में आया।
यहां शहर के चौक-चौराहे पर लगी प्रतिमाओं पर उन्होंने माल्यार्पण किया। फिर वहां से चरित्रवन के सुमेश्वरनाथ इलाके में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में वे भाग लेने पहुंचे। जहां लोकसभा क्षेत्र दिनारा व रामगढ़ के लोग भी आमंत्रित थे। पाठक ने इसी कड़ी में मीडिया से बात करते हुए मैं नरेन्द्र मोदी का सिपाही हूं। मेरा नारा है विकास-विकास-विकास। जिस तरह बड़ी काशी का विकास हुआ है। उसी तरह छोटी काशी का भी विकास होगा।
बाहरी उम्मीदवार और अश्विनी चौबे का साथ नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा विरोधियों के पास कोई विषय नहीं है। इसलिए बाहरी के मुद्दे को हवा दी जा रही है। वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे जी का पूरा आशीर्वाद मुझे है। उनके सम्मान में आयोजित कार्यकर्ता बैठक के दौरान अमित पांडेय द्वारा उन्हें चांदी का मुकुट व माला प्रदान की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष भोला सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सिंह, ओम प्रकाश भुवन, दिनारा के राजेन्द्र सिंह, रामगढ़ के सुशील सिंह व जिले के अनेक कार्यकर्ता व नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।