-सख्त किए गए ट्रैफिक नियम, एडीएम ने बैठक बुला जारी किए निर्देश
बक्सर खबर। शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। आम लोगों को इससे राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्णय लिए हैं। अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण आदेश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी सदर व डीएसपी से कहा गया। शहर में होने वाले बड़े धार्मिक आयोजनों को देखते हुए एक रोस्टर बनाया जाए। दो दिन पूर्व ही यातायात थाना उस पर अमल करेगा। सभी चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस तैनात हो। जिससे जाम की समस्या पैदा होने से रोका जा सके।
गोलंबर व दानिकुटिया के पास बोर्ड लगाया जाए। जिससे वाहनों को पता चले कि सुबह सात से रात नौ बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। नगर परिषद को कहा गया कि आप सड़क किनारे फैले अवैध अतिक्रमण को हटाए और उस पर पूरा ध्यान दें। शहर में भी नो एंट्री का बोर्ड लगे। आटो चालकों से बात कर उनका रूट निर्धारित करें। जिससे आवागमन सामान्य हो। पीपी रोड में सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों पर भी सख्ती दिखाने की सलाह दी गई। बैठक में सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, डीएसपी धीरज कुमार, ट्रैफिक डीएसपी व दरोगा मौजूद रहे।