-50 हजार रुपये से अधिक लेकर चलने वाले पर होगी कार्रवाई
बक्सर खबर। वाहन जांच के दौरान डुमरांव में शनिवार को तीन वाहनों से तीन लाख 98 हजार 500 रुपये जब्त किए गए। यह कार्रवाई फ्लाइंग स्कार्ट व प्रशासन की टीम ने अंजाम दी। सूचना के अनुसार डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर डुमरांव नगर के स्टेशन से सटे विष्णु भगवान मंदिर के पास सीओ शमन प्रकाश व अन्य अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक वाहन से 69000, दूसरे वाहन से एक लाख 39 हजार व
एक बाइक से एक लाख 90 हजार रुपये जब्त किए गए। यहां यह जान लेना जरूरी है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लेकर चलने वालों की रकम प्रशासन जब्त कर सकता है। हालांकि वैध कागजात होने पर रुपये ले जाए जा सकते हैं। लेकिन, वह तामझाम का मामला है। जांच दल के सदस्यों ने यह रुपये डुमरांव थाने को सौंपी है। अब संबंधित लोग वहां से यह जानेंगे रुपये वापस लेने के लिए उनको क्या-क्या करना होगा।
बहुत बड़ी रकम बरामद किये हैं! दलिदरे घर से संबंध है का जी?