-आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सीओ ने दी शिकायत
बक्सर खबर। राजपुर थाने में शनिवार को जमौली गांव के रहने वाले विमलेश कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। पूछने पर पुलिस ने बताया कि वे अपने गांव में कुछ लोगों के मध्य बसपा के उम्मीदवार का कलेंडर बांट रहे थे।
प्रशासन को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने वहां टीम गई। और वह युवक ऐसा करते मौके पर पाया गया। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में किसी दल का पोस्टर बांटना और लगाना दोनों ही इसके दायरे में आता है। लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा।