– महिला समेत दो गिरफ्तार, कीमत लगभग एक लाख रुपये
बक्सर खबर। रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में दस किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसे दो लोग बैग में छिपाकर ले जा रहे थे। आरपीएफ की टीम ने इस आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आज मंगलवार को यह जानकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया सोमवार की रात 15946 डिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी। उसकी बोगी संख्या बी चार से एक महिला और पुरुष उतरे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था।
सुरक्षा कर्मियों को देख वे तेज कदमों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद सहायक निरीक्षक दिनेश चौधरी, हेड कांस्टेबल राजेश व महिला सिपाही स्मिता कुमारी ने उन्हें रोका। जब उनकी तलाशी ली गई तो दो अलग-अलग बैग में छिपाकर रखा गया दस किलो गांजा बरामद हुआ। महिला का नाम सुनीता चौहान, ग्राम बोलो गोरा, थाना खारी पटिया, जिला दारांग, अर्जुन चौहान ग्राम लंबा पत्थर, थाना खेरौनी, जिला वेस्ट करबी है। बरामद गांजे की कीमत लगभग एक लाख आंकी गई है। जांच के दौरान सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य भी पहुंचे। उनकी देखरेख में इन दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जहां से कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आज मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।