-पोस्टल बैलेट का है प्रावधान, बीएलओ करेंगे सर्वेक्षण
बक्सर खबर। लोक सभा चुनाव के दौरान मतदाताओं का खास ख्याल रखा जाएगा। बूथों पर उन्हें कोई असुविधा न हो। इसकी पूरी तैयारी प्रशासन कर रहा है। इसके साथ बुजुर्ग मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष है। उन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए पोस्टल बैलेट का प्रावधान है। यह सुविधा वैसे लोगों को भी देय है। जो शरीर से 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं। लेकिन, अगर वे चाहें तो बूथ पर भी जाकर मतदान कर सकते हैं। उन्हें सहायता के लिए व्हीलचेयर दी जाएगी।
इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा सभी बूथों के बीएलओ को यह निर्देश दीजिए। वे ऐसे लोगों का सर्वेक्षण करेंगे। जिनकी उम्र 85 वर्ष तक पहुंच गई है। अगर वे चाहें तो उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए फार्म 12 डी का प्रयोग होगा, जिसे बीएलओ भरेंगे। इसके आधार पर पोस्टल बैलेट तैयार होगा। आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 ए के तहत यह प्रावधान है। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है। बैठक के दौरान एसपी मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।