-दोपहर के वक्त अप और डाउन लाइन एक घंटे रहा बाधित
बक्सर खबर। खेतों में लगी बढ़ते-बढ़ते रेलवे ट्रैक तक आ गई। जिसके कारण पटरी के आस-पास फैली झाड़ियों में भी आग लग गई। नतीजा दानापुर- दीनदयाल रुट पर अप व डाउन लाइन का परिचालन रविवार की दोपहर लगभग एक घंटे तक बाधित हुआ। इस संबंध में पूछने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि कमरपुर हाल्ट के पास ऐसा हुआ था।
मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस वजह से दोपहर 1:40 बजे बक्सर में सिकंदराबाद, बरुना में स्पेशल ट्रेन तथा रघुनाथपुर में पैसेंजर ट्रेन को रोकना पड़ा। कुछ ट्रेनें चौसा में भी रुकी रहीं। आरपीएफ ने आग्रह किया, गर्मी का मौसम है। ऐसे में लोग खेतों में आग न लगाए। सिगरेट व बीड़ी पीने वाले भी इन बातों का ध्यान रखें। अन्यथा अनहोनी हो सकती है।