‌‌‌ बक्सर लोक सभा सीट के लिए मंगलवार से शुरू होगा नामांकन

0
509

पहले दिन ददन यादव व आनंद मिश्रा करेंगे पर्चा दाखिल
बक्सर खबर। 18 वीं लोक सभा के सातवें चरण की चुनाव प्रक्रिया सात मई से प्रारंभ हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा जारी सूचना के अनुसार सात से 14 तक नामांकन होगा। इस दौरान कार्यालय में प्रत्याशी दिन के ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं। उनकी सहायता के लिए हेल्प काउंटर भी बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ बक्सर सीट से चुनाव लड़ने का दावा करने वाले दो उम्मीदवार पूर्व मंत्री ददन यादव (पहलवान) एवं आईपीएस की नौकरी छोड़कर आए आनंद मिश्रा ने सात कोनामांकन दाखिल करने की सूचना मीडिया को दी है।

आनंद के समर्थक किला मैदान के पास एकत्र होंगे और ददन के समर्थक गोलंबर के एंबेसडर होटल के समीप। जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्याशियों के लिए एक और सूचना जारी की है। सात से 14 मई के मध्य 11 एवं 12 को सरकारी अवकाश है। इन तिथियों को नामांकन नहीं लिया जाएगा। सूचना में यह भी कहा गया है कि जब जिला निर्वाचन अधिकारी नहीं होंगे। तब अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह नामांकन का फार्म लेंगी। उनको इसके लिए अधिकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here