‌‌‌सुरक्षा के दावे हवा, दुकान से डेढ लाख ले भागे अपराधी

0
732

-राजपुर थाना के ईशापुर बाजार की घटना, सीसीटीवी में दिखा सच
बक्सर खबर। चुनाव के दौरान प्रशासन चौकस रहता है। लेकिन, जिले में जो घटनाएं हो रही हैं। वह बता रही हैं, यह दिखावा भर है। बाइक सवार चार अपराधियों ने कपड़ा दुकान से भरी दोपहरी में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। घटना राजपुर थाना के ईशापुरा महावीर स्थान बाजार की है। सूचना के अनुसार यहां डायमंड वस्त्रालय नाम से सिकन्दर राइन दुकान चलाते हैं। गुरुवार को चौसा के आईडीबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालकर दुकान आए। उस वक्त दोपहर के 12 बजे रहे थे। दुकान में रुपयो का झोला रखी कपड़े से ढक दिया। बेटे को वहां बैठा पास में बाल कटाने चले गए। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे। तीन आस-पास खड़े हो गए।

एक आया और सीधे दुकान में गया। बच्चे से उन लोगों ने कपड़ा दिखाने का कहा। फिर चकमा देकर रुपये का झोला ले भागे। कुछ देर बाद जब सिकन्दर दुकान आए तो उनकी नजर रुपये वाले स्थान की तरफ गई। देखा झोला गायब है। बेटे से पूछने पर पता चला कुछ लोग कपड़ा देखने आए थे। एक गमछा लिया और चले गए। जब उन लोगों ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया है। इसकी सूचना राजपुर थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा सीसीटीवी का फुटेज मिला है। उस आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। बैंक से भी संपर्क किया जाएगा। ऐसी संभावना है, वहीं से अपराधी पीछे लगे होंगे। राइन राजपुर थाना के ही राजापुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here