-अभियान दक्ष के तहत चलने वाली कक्षाओं का होता रहेगा संचालन
बक्सर खबर। शिक्षा विभाग ने नया निर्देश जारी कर दिया है। 16 मई से स्कूलों की समय सारणी बदल जाएगी। नए निर्देश में कहा गया सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक कक्षाओं का संचालन होगा। इसके उपरांत दक्ष की कक्षाएं चलेंगी। जिसका समय दोपहर एक बजे तक होगा। इसके उपरांत डेढ़ बजे शिक्षक विद्यालय छोड़ेंगे।
हालांकि फिलहाल 15 मई तक ग्रीष्मावकाश के कारण दक्ष की विशेष कक्षाएं प्रात: आठ से दिन के दस बजे तक चल रही हैं। पत्र में शिक्षकों को और भी निर्देश जारी किए गए हैं। जैसे साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन और उसका प्रतिवेदन तैयार करना आदि। यह आदेश 16 मई से 30 जून तक प्रभावी होगा। और प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालयों पर लागू होगा। निर्देश में यह भी कहा गया है कि छात्रों की उपस्थिति 90 प्रतिशत हो। इसका ध्यान रखा जाए।