‌‌‌ लोकसभा चुनाव के लिए पहले दिन पड़े 370 वोट

0
1033

-22 से 25 तक चुनाव कार्य में लगे कर्मी कर सकते हैं मतदान
बक्सर खबर। बक्सर लोक सभा सीट के लिए पहले दिन कुल 370 लोगों वोट डाले गए। अब आप कहेंगे सातवें चरण में मतदान होना है। यह वोट पहले ही कैसे पड़ने लगे। तो इसकी वजह आप जान लें। जो कर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है। यह क्रम 22 से 25 तक चलेगा। क्योंकि इस समय अवधि में मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसका केन्द्र शहर के एमपी हाई स्कूल में बनाया गया है। जहां दो पालियों में प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ हुआ है। जो कर्मी यहां आ रहे हैं।

वे फार्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने चुनाव ड्यूटी पत्र व मतदाता पहचान पत्र की कॉपी जमा करनी होगी। ऐसी व्यवस्था बनाई गई है। बुधवार को इस व्यवस्था के तहत पहले दिन कुल 370 वोट डाले गए। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि 199-ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से 125, 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र से 23, 201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से 122 एवं 202-राजपुर (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र से 100 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 370 मतपत्र डाले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here