-मिथिलेश पाठक व संजय पाठक ने इटाढ़ी में कराया चौपाल का आयोजन
बक्सर खबर। बिहार के पूर्व डीजी एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रविवार को बक्सर के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने राजपुर विधानसभा के अनेक गांवों का दौरा किया। उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए आमजन से वोट मांगा। दलित समाज से आने वाले सुनील कुमार काफी तेज तर्रार पदाधिकारी रहे हैं। फिलहाल शिक्षा मंत्री बनने के बाद से उनकी चर्चा खुब हो रही है।
उन्होंने युवा भाजपा नेता मिथिलेश पाठक और इटाढ़ी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संजय पाठक के साथ तारनपुर, जमौली, तियरा, सिकठी, दुल्फा, धनसोई, लोधास, बगही, इटाढ़ी की दलित बस्तियों में चर्चा की और जगह-जगह चौपाल में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा आज बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। हर वर्ग के कल्याण के लिए सार्थक प्रयास हो रहे हैं। महिला, गरीब, पिछड़े लोगों को उनका हक मिल रहा है।
पूरे दिन चले जनसंपर्क के दौरान इटाढ़ी में चौपाल के साथ उनका कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता संजय पाठक व संचालन चुनमुन चौबे मुखिया ने किया। कार्यक्रम में देर शाम भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी भी पहुंचे। उन्होंने लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया और भाजपा के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान विपिन पाडेय, विन्ध्याचल सिंह, नंद कुमार तिवारी, पंकज राम, गुड्डू तिवारी, चाणक्य गोपाल पांडेय समेत अनेक लोग शामिल रहे।