-कहा – बक्सर की खुशहाली और तरक्की के लिए आप दे बहुजन समाज पार्टी का साथ
बक्सर खबर। सातवें चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार को संपन्न हो गया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने बक्सर बचाओ यात्रा निकाली। लोगों से आग्रह करते हुए कहा बक्सर की खुशहाली और तरक्की के लिए हाथी चुनाव निशान पर वोट दें। अनिल कुमार चौधरी ने बक्सर, इटाढ़ी, धनसोई, दिनारा, नटवार, सूर्यपुरा, दावथ, कोवाथ, मलियाबाग, नवानगर, डुमरांव बाजार, नंदन, बगेन, रघुनाथपुर, ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म, नया भोजपुर, पुराना भोजपुर, नवा डेरा और सिमरी में यह यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बक्सर से सामंतवाद, मनुवाद, और आर एस एस की सोच को मिटाकर बहुजन समाज का उत्थान करना मेरा संकल्प है। और इस लिए बहन मायावती ने मुझे यहां आपके पास चुनाव लड़ने के लिए भेजा है।
यह चुनाव देश और संविधान के साथ बक्सर बचाने का भी है। जहां बाहरी लोग आकर जीत कर जाते हैं और भूल जाते हैं। इसलिए यह अवसर है बक्सर के बेटे को चुनने का, जो आपके हर सुख दुःख में आपके साथ रहे। शाहाबाद की सड़कें बन सके. अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था के साथ हर हाथ को रोजगार मिले। इसके लिए हम संकल्पित हैं। उन्होंने विकसित बक्सर का नारा दिया और कहा कि यह बिना बहुजन समाज के विकास के संभव नहीं है। अनिल ने कहा आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपका अगर आशीर्वाद मिला, तो मैं मान्यवर कांशीराम, बहन मायावती और बाबा साहब के संविधान सम्मत सबों को अधिकार दिलाऊंगा और जोर – जुर्म का साम्रज्य ख़त्म करूँगा।