भाजपा नेताओं ने किया धुआंधार प्रचार, शहर में रोड शो का आयोजन

0
887

-बक्सर पहुंचे सम्राट चौधरी, मनोज तिवारी और राजीव प्रताप रुढ़ी
बक्सर खबर। सातवें चरण के लिए चल रहे चुनाव प्रचार का सिलसिला गुरुवार की शाम थम गया। इस दौरान भाजपा के कई नेताओं ने रामगढ़ से लेकर बक्सर व डुमरांव तक में जनसभा और रोड किया। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी शामिल रहे। उनके साथ बक्सर में भाजपा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी और वरिष्ठ नेता प्रदीप राय भी शामिल रहे। मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा यह चुनाव देश के विकास का है। वहीं मनोज तिवारी ने कहा आज बिहार नई इबारत लिखने को तैयार है।

भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा बक्सर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा। वहीं प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा जनता का अपार स्नेह मिल रहा है। यह मोदी जी के विश्वास का प्रतिफल है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप राय ने कहा आज बक्सर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख घाट बन गए हैं। दशकों से बंद पड़ा लाइट एंड साउंड चालू होने जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में कृषि कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और डुमरांव में मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है।

डुमरांव के रोड शो में शामिल सम्राट चौधरी व विनोद राय आदि

इसी तरह जिले में दो एनएच के अलावा चौसा व बक्सर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज भी बन रहा है। इतना काम किसी सरकार ने आज तक बक्सर जिले में नहीं किया। आने वाले दिनों में बक्सर का और तेजी से विकास होगा। रोड शो का यह कार्यक्रम डुमरांव में भी चला। जहां जदयू नेता विनोद राय, सोनू राय व अन्य लोग इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के साथ शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here