‌‌‌आठ बजे प्रारंभ होगी मतों की गिनती, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना

0
464

-छह विधानसभाओं के लिए बने हैं 14-14 टेबल, एक पर तैनात रहेंगे तीन कर्मी
बक्सर खबर। लोक सभा चुनाव की मतगणना आठ बजे प्रारंभ होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। जिला प्रशासन ने प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए हैं। अर्थात 14 गुणा 6, कुल 84 ईवीएम की गिनती होगी। इसके दो हाल बने हैं। सात नंबर हाल में बक्सर जिला के चार विधानसभा और आठ नंबर हाल में रामगढ़, दिनारा और पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।

कुल 1941 बूथ हैं। अर्थात इतनी ही ईवीएम की गिनती होनी है। कुल 24 राउंड की गिनती होगी। इसके बाद परिणाम सामने होंगे। वहीं दूसरी तरफ राजद और भाजपा दोनों खेमे में लड्डू बन रहे हैं। और आम जन भी परिणाम पर टकटकी लगाए हुए हैं। जिसका ब्योरा आपको हमारे फेसबुक पेज में क्रमवार मिलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here