-दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं
बक्सर खबर। जिले में उचक्कों का गिरोह सक्रिय है। चुनाव के दौरान भी कई घटनाएं हुई। वह सिलसिला अभी भी जारी है। शुक्रवार को उचक्कों ने डुमरांव और नावानगर में बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे दो लोगों से 90 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ितों ने घटना की सूचना स्वयं ही पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना डुमरांव थाना के राजगढ़ इलाके में हुई। शुक्रवार की दोपहर विकास कुमार राजगढ़ स्थित डाकघर से 50 हजार रुपए की निकासी कर घर जा रहे थे। पैसा एक थैले में रखकर वे बाइक चलाते जा रहे थे। टेड़ी बाजार में मोटरसाइकिल रोकर दवा लेने के लिए उतरे। तभी बाइक सवार तीन युवकों ने युवक के हाथ से रुपयों का थैला झपट लिया। थैले में कुछ सरकारी दास्तावेज भी था।
पीड़ित युवक विकास मित्र है। वह इसकी शिकायत लेकर डुमरांव थाने पहुंचा। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं नावानगर थाना क्षेत्र के नावानगर बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा की निकासी करने आए बसमनपुर गांव निवासी संत कुमार पांडेय पहुंचे थे। उन्होंने 40 हजार निकाले और छोटे बैग में रख बैंक से बाहर आए। गेट के पास कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की और बैग काट रुपये निकाल लिए। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया यह किशोर रुपये निकालते और बैग में रखते वक्त उन्हें गौर से देख रहा था। बैक के बाहर निकलते वक्त किशोर समेत एक अज्ञात ने धक्का दे दिया। उसी क्रम में बैग को ब्लेड से काट कर पैसा उच्चको द्वारा उड़ा लिया गया। पीड़ित ने घटना को लेकर एफआईआर के लिए नावानगर थाना ने आवेदन दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।