-मौके पर पहुंची पुलिस, परिवार ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
बक्सर खबर। नावानगर थाना के चनवथ गांव निवासी वृद्ध की लू लगने से राजापुर गांव के बधार में मौत हो गई। बुधवार की शाम जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो खेतों में पड़े वृद्ध का शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की सूचना पर वहां आस-पास के लोग जमा हो गए। उन लोगों ने बताया यह वृद्ध चनवथ गांव निवासी डाक यादव (62 वर्ष) स्व.बृज यादव के पुत्र थे। सूचना मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने यह अनुमान लगाया किसी काम से राजापुर गांव गए होंगे। लौटने के क्रम में लू लगने से मौत हो गई है।
पुलिस व स्थानीय लोगों ने आपसी विमर्श कर सीओ नावानगर से संपर्क किया। यह तय हुआ कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मुआवजा मिल सकेगा। लेकिन, उनकी शादी नहीं हुई थी। पत्नी व बच्चे तथा माता-पिता के नहीं होने की स्थिति में अंतत: किसी ने उनका पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। नावानगर के थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि चनवथ निवासी एक वृद्ध की मौत राजापुर के बधार में हो गई थी। पुलिस सहयोग के लिए तैयार थी। लेकिन, परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए।