खिलाड़ियों के बीच जूस एवं खेल सामग्री प्रदान कर मनाया “आर्ट आफ गिविंग डे”

0
246

-सिमरी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। सिमरी हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को “आर्ट ऑफ गिविंग डे” पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शामिल खिलाड़ियों को खेल सामग्री व जूस आदि प्रदान किया गया। वालीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियांशु शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक श्री अच्युत सामंत सर का जीवन बहुत ही अभाव में बीता। गरीबी और भुखमरी के चलते अपने माता परेशान रहे लेकिन उन्होंने अथक परिश्रम किया और पढ़ाई को नहीं छोड़ा। 2013 में आर्ट ऑफ गिविंग की उन्होंने स्थापना की। आज एक लाख से अधिक गरीब लाचार, कमजोर आदिवासी बच्चों को केजी से पीजी तक की निःशुल्क शिक्षा खेल, रोजगार का अवसर प्रदान कर करोड़ों लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य किया।

2017 में आर्ट ऑफ गिविंग को विश्व स्तर पर मान्यता मिली और हर वर्ष इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस विश्व के 120 से अधिक देशों में हर वर्ष अलग अलग थीम पर आयोजित कर लोगों के चेहरे पर खुशियां लाने का कार्य किया जाता है। बिहार राज्य यूनिट, आर्ट ऑफ गिविंग के अध्यक्ष नीलकमल राय ने उनके इस संदेश को, उनके अभियान को बिहार के सभी 38 जिलों के जन जन तक पहुंचाने और लोगों को सहयोग करने का प्रण लिया है। आर्ट ऑफ गिविंग का कोई भी राजनीतिक उद्देश्य नहीं है, पूरी तरह से सामाजिक उद्देश्य के साथ, मानवता की सेवा को समर्पित है। सिमरी में आर्ट आफ गिविंग डे के आयोजन में सोनू द्विवेदी, मुना राय, हिमांशु शर्मा, प्रशांत पांडे, राजू राय आदि लोग मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here