-आवेदन सौंप बताया चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल, जांच का मिला आश्वासन
बक्सर खबर। नगर परिषद में भ्रष्टाचार का खेल चरम पर है। इसकी शिकायत लेकर बुधवार को उप मुख्य पार्षद इशरत बनो सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह के साथ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के पास पहुंची थीं। उन्होंने लिखित ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 100 से अधिक योजनाओं पर काम हुआ है। जहां-जहां पीसीसी की ढलाई हुई है। सड़क एक वर्ष के अंदर ही टूटने लगी है। फिलहाल बारिश के मौसम के पहले नालियों की सफाई हो रही है।
उसमें भी घोर अनियमितता हो रही है। उपर से कचरा हटा कर नाली को ढका जा रहा है। अगर अच्छी बारिश हो गई तो शहर पहली ही बारिश में पानी-पानी हो जाएगा। इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी चर्चा करते हुए रामजी सिंह ने कहा हम लोग हमेशा से भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते रहे हैं। लेकिन, अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है। समाज के प्रति हमने बेहतर विकल्प देने का अवसर मांगा था। लेकिन, उसके साथ यहां भेदभाव हो रहा है। इस दौरान उनके साथ शराफत हुसैन, आशुतोष दुबे आदि जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे।