‌‌‌पति से विवाद के बाद फंदे से लटकी पत्नी

0
1933

-क्रोध में अनाथ हुई डेढ वर्ष की मासूम, मायके वालों ने नहीं की शिकायत
बक्सर खबर। पति से झगड़े के उपरांत नाराज पत्नी ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना औद्योगिक थाना के पड़री गांव की है। मृत अनीता (28) ने ऐसा कृत्य मंगलवार की रात किया। घर में मौजूद सास तेतरी देवी को जब इसका एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकीदार और कर्मियों के समक्ष कमरे का दरवाजा खोलकर शव को फंदे से उतारा गया। पूछने पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया इस मामले में मायके वालों को सूचना देकर बुलाया गया था। आज बुधवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम हुआ। लेकिन, उन्होंने इसकी कोई शिकायत नहीं की है।

परिवार से जुड़े सूत्रों ने पूछने पर बताया वर्ष 2020 में पड़री निवासी पिंटू शर्मा का विवाह धनसोई के इनापुर गांव निवासी जयराम शर्मा की पुत्री अनीता के साथ हुआ था। इनकी एक छोटी बच्ची भी है। पति से मंगलवार को फोन पर विवाद हुआ। नाराज अनीता अपनी बेटी को मारने लगी। सास ने बहू को इस वजह डांटा। वह अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर फंदे से लट गई। थानाध्यक्ष ने इस प्रकरण की पुष्टि करते हुआ हमने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। अगर मायके पक्ष वालों ने शिकायत की तो आगे की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here