19 से 21 तक जिले में होगी तृतीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा

0
333

-परीक्षा से दे घंटे पूर्व तक अभ्यर्थियों को है प्रवेश की अनुमति
बक्सर खबर। तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 से आयोजित है। तीन दिनों तक इसका संचालन एक-एक पारी में होना है। जिसके लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। जो लोग इसमें शामिल होंगे। उनकी सघन जांच होगी। इसको ध्यान में रखते हुए विभाग ने निर्देश जारी किया है। दो घंटे पहले तक की केन्द्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। हालांकि इसका समय दोपहर 12 से ढाई बजे का है। दिन के दस से ग्यारह बजे तक प्रवेश होगा। 19 जुलाई को कुल 12 परीक्षा केन्द्रों पर 5964 अभ्यर्थी, दिनांक 20.07.2024 को 09 परीक्षा केन्द्रों पर 4799 अभ्यर्थी एवं दिनांक 21.07.2024 को 05 परीक्षा केन्द्रों पर 2477 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, इरेजर, व्हाइटनर, ब्लेड इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने हेतु, समुचित मार्ग दर्शन के लिए रेलवे स्टेशन बक्सर एवं बस अड्डा बक्सर पर सहायता केन्द्र होंगे। इस दौरान यातायात सुगम रहे। इसका भी ध्यान रखा गया है। इसकी विधिवत गाइडलाइन यातायात थाने को भेजी गई है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की एरिया में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here