सफलता ने दिलाया सम्मान, बक्सर पहुंचे किशन केशरी का स्वागत

0
895

-पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा में हुए सफल
बक्सर खबर। बड़ो के कहा है। दूसरों की नजर में सम्मान चाहते हो तो अपनी पहचान बनाओ। अपने शहर के युवा किशन केशरी ने ऐसा कर दिखाया है। एक सामान्य परिवार से आने वाले होनहार युवक ने पहले ही प्रयास में उन्होंने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सोमवार को जब वे कोलकता से बक्सर आए तो यहां लोगों ने उनका स्वागत किया। स्वागत के लिए मित्र, सहपाठी और परिजन भी आए थे। सबने उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दी। हालांकि ट्रेन सुबह पांच बजे बक्सर पहुंची और उसी समय कई लोग वहा हाथ में गुलस्ते लेकर वहां पहुंचे हुए थे। जो एक दूसरे के स्नेह का परिचायक था।

साथियों ने गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान गौरव कुमार, गौरव जसवाल, सोनू वर्मा ने मिठाई खिला बधाई दिया, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पांडे ने अंग वस्त्र से सम्मानित कर बधाई दिया साथ ही भाजपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी, युवा मोर्चा के अक्षय ओझा ने भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया । सभी ने कहा कि किशन संघ के सभी दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सामान्य परिवार का होने के बाद संघर्ष करते हुए यह सफलता हासिल की है। किशन के पिता तारकेश्वर केशरी व माता रीता देवी भी स्टेशन पर अपने पुत्र के उत्साह हेतु पहुंचे। सभी स्टेशन से घर तक पहुंचाएं बधाई देने हेतु स्टेशन पर विकास मिश्रा, शिवम चौबे, प्रभाकर तिवारी, अविनाश कुमार वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here