बजट में बक्सर को मिली हाइवे की सौगात, प्रदीप राय ने जताई खुशी

0
2371

-गंगा पर बनेगा डबल लेन का पुल, अश्विनी चौबे ने कहा पूरी हुई मेरी मांग
बक्सर खबर। केन्द्रीय बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला है। साथ ही साथ बक्सर को भी दो हजार करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है। जिसमें गंगा पर डबल लेन का पुल बनेगा। साथ ही यहां से भागलपुर तक हाइवे बनेगा। इस पर खुशी जताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय ने कहा कि इसके लिए केन्द्र की सरकार को जितनी बधाई दी जाए तो कम है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा बक्सर के भविष्य का सवारने वाला है।

आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है।

बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि आज मेरी मांग पूरी हो गई है। मैंने केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर गंगा पर डबल लेन पुल बनाने की मांग की थी। साथ ही आज मेरी कर्मभूमि बक्सर से लेकर भागलपुर तक हाइवे के निर्माण को अनुमति मिल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here