नहर चालू करने के लिए सड़क पर उतरे किसान, लगा महाजाम

0
653

– सोन कैनाल में भी पानी नहीं आने से बढ़ी परेशानी, मिला आश्वासन
बक्सर खबर। सोन कैनाल चौसा में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। साथ ही वर्षो से बन रही निकरिस पंप कैनाल को अभी तक चालू नहीं किया गया। जबकि यह काम पिछले वर्ष ही पूरा हो जाना था। इससे नाराज किसान गुरुवार को चौसा-मोहनिया मार्ग पर आ जमें। उन्होंने निकरिस गांव के सामने मुख्य पथ को जाम कर दिया। घंटो वे सड़क पर बैठे रहे। जिसके कारण जिला मुख्यालय तक अधिकारियों के फोन बजने लगे। मौके पर राजपुर के थानाध्यक्ष की ओट लेकर चौसा अंचल के सीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सोन कैनाल चौसा के अभियंता पहुंचे।

उन्होंने किसानों से समय मांगा। हम लोग बीस दिनों के अंदर पंप कैनाल को चालू करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही रामपुर और नागपुर रजवाहा में पानी उपलब्ध कराने के सवाल पर उनका जवाब आया कि दो दिनों के अंदर पानी पहुंच जाएगा। धरने पर बैठे किसानों ने तीन सूत्री मांगपत्र वहां गए अधिकारियों को सौंपा। उचित आश्वासन मिलने के बाद किसान सड़क से हटे। लेकिन, यह भी चेतावनी दी। अगर आश्वासन झूठा हुआ तो इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। मौके पर धर्मेन्द्र राय, सोनू चौबे, गणेश चौबे, आलोक सिंह, दिवाकर पांडेय, धर्मेन्द्र राय समेत नागरपुर, डेहरी और सगरांव-मगरांव पंचायत के सैकड़ों की संख्या में किसान प्रदर्शन में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here