-एक ही रात में दो जगह हुई बरामदगी, पूछताछ में खुलेंगे राज
बक्सर खबर। एक ही रात में राजपुर पुलिस ने दो जगह से शराब बरामद की। पहली खेप चौसा-मोहनिया मार्ग पर डेहरी गांव के मोड़ के पास जब्त हुई। जहां पिकअप में लादकर विदेशी शराब ले जाई जा रही थी। रात के वक्त गुजरते वाहन को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई तो उसके अंदर बड़ी खेप छिपाकर रखी गई थी। ऊपर से नमकीन और कुरकुरे के पैकेट रखे हुए थे। तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड कुल 1206 लीटर शराब पाई गई। इस मामले में वाहन के चालक श्याम सलोने को गिरफ्तार किया गया है। वह पड़ोसी जिला भभुआ के नगर थाना अंतर्गत सैदरा गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया पूछताछ में पता चला कि वह शराब वाराणसी से लेकर आ रहा था। यह खेप उसे आरा जिले में पहुंचानी थी।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह बरामदगी एक बाइक सवार तस्कर के कारण हुई। हम लोग आधी रात के वक्त एक जगह से एस ड्राइव अभियान को अंजाम देकर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार हमारे वाहन को देखकर रास्ता बदलकर भागने लगा। उसकी बाइक पर दो बरे बंधे थे। जिन्हें उसने रास्ते में गिरा दिया। हम लोगों ने बोरा खोला तो उसमें 355 पीस देसी व 12 पीस विदेशी शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए। जिसकी कुल मात्रा 73 लीटर है। हालांकि वह तस्कर भागने में सफल रहा। उसके बाद हम लोगों ने मोहनिया-चौसा पथ पर जांच शुरू कर दी। रात दो बजे के बाद यह पिकअप आती पकड़ी गई। हालांकि ऊपर नमकीन लदा था। वह हमें चकमा देने के फिराक में था। लेकिन, उसकी योजना विफल हो गई।