‌बाबा की धमक से हिल गया बिहार, धीमा पड़ा बालू के धंधे का कारोबार

0
2243

-बक्सर के टोल से ही हो जाती थी यूपी जाने वाले ट्रकों की गिनती
बक्सर खबर। बुलडोजर वाले बाबा की धमक का असर बिहार में भी दिख रहा है। तीन दिन पहले नरही थाने पर जो कार्रवाई हुई। उसके बाद से बक्सर के भी धंधेबाज सहम गए हैं। क्योंकि यहां के दो लोगों के खिलाफ भी वहां प्राथमिकी दर्ज की गई है। नरही थाना और कोरंटाडिह चौकी के कर्मी तो नप ही गए हैं। यहां के धंधे बाज और कुछ पुलिसकर्मी भी सहमे हुए हैं। कहीं उनका नाम भी वहां की पुलिस डायरी में दर्ज न हो जाए। सूत्रों की मानें तो फरार चल रहे नरही के कोतवाल पन्ने लाल की सेटिंग बहुत तगड़ी थी। उनके खास लोग बक्सर एनएच पर के टोल प्लाजा के पास सभी ट्रकों की गिनती और उनसे हिसाब-किताब भी कर लेते थे।

हालांकि एडीजी व डीआईजी की जांच में जिन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। उनमें बक्सर के दो लोगों का नाम भी शामिल है। सारिमपुर के विरेन्द्र यादव व वीरेंद्र राय अर्जुनपुर के नाम शामिल है। ऐसे ही लोगों के सहयोग से यूपी पुलिस बिहार में ही ट्रकों की गिनती करा लेती थी। हालांकि इस वजह से भरौली गोलंबर से लेकर मोहम्मदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क और बलिया रूट पर भी लंबी कतारें लगी रहती थी। लेकिन, बुलडोजर वाले बाबा की कार्रवाई के बाद यूपी में जहां एसपी से लेकर थानेदार तक नप गए। वहीं बिहार में भी उसका असर दिख रहा है। ट्रकों की संख्या भी कम हो गई और इस धंधे से जुड़े लोग भी सहम गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here