-शव की तलाश में जुटे गोताखोर, राहगीरों ने दी सूचना
बक्सर खबर। युवती ने गंगा सेतु से पानी में छलांग लगा दी। यह वाकया मंगलवार की दोपहर दो बजे के लगभग का है। आते-जाते लोगों ने यह नजारा देखा तो उसे बचाने के लिए लपके। लेकिन, वे हाथ मलते रह गए और युवती गहरे पानी में समा गई। उन लोगों ने फोन से इसकी सूचना मीडिया व नगर थाने को दी। सूत्रों ने बताया युवती यूपी की तरफ से पुराने गंगा पुल के मध्य में आई। वह चप्पल खोल रेलिंग पर चढ़ी। ऐसा होते देख हम लोग उसे रोकने के लिए आगे बढ़े लेकिन वह नीचे कूद गई। सूचना दिए जाने के लगभग घंटे भर बाद पुलिस वहां पहुंची।
गोताखोरों को भी सूचना दी गई। लेकिन, इन दिनों गंगा में 53 मीटर से ऊपर पानी है और बहाव भी तेज है। इसलिए उसके बच पाने की उम्मीद तो कुछ देर बाद ही समाप्त हो गई। फिलहाल अपराह्न छह बजे तक उसके शव के मिलने की सूचना नहीं है। पुलिस ने पूछने पर बताया पूछताछ में पता चला है युवती मुफस्सिल थाना के कठघरवां गांव की निवासी थी। पिछले दस दिनों से अपनी ननिहाल भरौली में रह रही थी। दोपहर के वक्त घर वालों से यह कहकर निकली की किताब लेने बक्सर जाना है। रास्ते में आकर उसने ऐसा किया। फिलहाल हम लोग उसके शव की तलाश का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर सदर सीओ और नगर थाने की टीम भी पहुंची थी। प्रशासन अपनी तरफ से हर प्रयास कर रहा है।