रोट्रेक्ट क्लब ने आयोजित की मैराथन दौड़, विजेताओं को मिला पुरस्कार  

0
133

-खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए रोट्रेक्ट क्लब ने बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन कराया। नगर थाना से आरंभ हुई दौड़ ज्योति चौक, बायपास रोड, मृत नहर सिंडिकेट मेन रोड, ठठेरी बाजार होते हुए वापस नगर थाना के पास समाप्त हुई। मैराथन में कुल  87 धावक सम्मिलित हुए। जिनमे से प्रथम 10 धावकों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, सांत्वना पुरस्कार, उपहार एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजयी धावकों को एक एक पौधा भी भेंट किया गया। मंचासीन अतिथियों को भी एक एक पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस बार की दौड़ का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। अपनी पीठ पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करता हुआ नारा “स्वस्थ वायु, स्वच्छ जल। हमें मिलेगा स्वस्थ कल” लगाकर धावक जब दौड़े तो एक अलग ही माहौल बन गया। दौड़ में बक्सर जिले के अलावा बिहार के अन्य जिला एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों के धावकों ने भाग लिया। मैराथन में प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के धावक बाबू लाल राजभर, द्वितीय स्थान पर बिहार के जमुई जिला के सुरेंद्र कुमार और तृतीय स्थान पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के पवन राजभर रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन कामधेनु एनएक्सटी के एरिया मैनेजर मनीष कुमार ने फीता काटकर किया।

-दौड़ समाप्त होने के बाद ली गई समूह फोटो

दौड़ की शुरुआत नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा और पी डी जी डॉ सी एम सिंह रहे। जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। रोटरी अध्यक्ष मनीष कुमार पांडे सेक्रेटरी मनोज कुमार वर्मा उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष  सुरज गुप्ता, सचिव वेद प्रकाश, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुजीत कुमार गुप्ता, सागर वर्मा, राहुल कुमार, अनूप कुमार, प्रीतम, प्रिंस, सोनू वर्मा, रोटरी बक्सर के दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, राजेश केसरी, कृष्णानंद सिंह, गोपाल केसरी, प्रभु नाथ, डॉ दिलशाद आलम, अनिल जायसवाल, साहिल मनोज आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी वेद प्रकाश सचिव रोट्रेक्ट ने उपलब्ध कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here