‌‌‌ आयुष्मान कार्ड पर सर्वाधिक उपचार करने वाले आरडीपीएल अस्पताल को मिला सम्मान

0
803

-नि:शुल्क उपचार की इस व्यवस्था को प्रशासन ने किया प्रोत्साहित
बक्सर खबर। जिले में आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने वाले अस्पतालों को जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया। साथ ही उन मरीजों और उनके परिजनों को भी प्रोत्साहित किया गया। जो इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हुए। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से वैसे लोगों को सीधा लाभ मिलता है। जो बीमार पड़ने पर आर्थिक बोझ के नीचे दब जाते हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में सर्वाधिक मरीजों का उपचार करने वाले रेनफोकेयर अर्थात आरडीपीएल अस्पताल हवाई अड्डा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अस्पताल द्वारा इस वर्ष में कुल 983 मरीजों का सफल उपचार किया गया है। यह सम्मान किला मैदान के मुख्य समारोह में मंत्री नितिन नवीन व डीएम अंशुल अग्रवाल ने अस्पताल के दिलीप कुमार व आशीष राय को प्रदान किया।

अस्पताल के प्रबंधन को प्रशस्ति पत्र देते डीएम अंशुल अग्रवाल

साथ ही साथ उन लोगों को भी प्रोत्साहित किया गया। आरडीपीएल अस्पताल के दिलीप कुमार ने बताया कि जो लोग आयुष्मान कार्ड धारक हैं। वे हमारे अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। हवाई अड्डा के मुख्य रास्ते के समीप स्थित है। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को सूचित किया कि जिन लोगों को राशन कार्ड मिला है। वे इस योजना से जुड़कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here