‌‌‌ कैंडल मार्च निकाल डॉक्टर्स ने कोलकाता की घटना पर जताया आक्रोश

0
490

-जुनीयर महिला डॉक्टर की हुई हत्या के विरोध में हड़ताल पर रहे जिले के डॉक्टर
बक्सर खबर। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में जिले के डॉक्टर्स शनिवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। शहर के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में लगभग पूरे दिन ताला लटका रहा। संध्या वेला में यह डॉक्टर्स हाथों हाथों में काली पट्टी बांध सड़क पर उतरे। उन्होंने कैंडल की जगह मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर अपना विरोध जताया।

इस प्रदर्शन में सभी बड़े डॉक्टर्स एक साथ उतरे और स्टेशन रोड में हाथ में बैनर लेकर पैदल चले। इनका कहना था कि जो घटना महिला डॉक्टर के साथ कोलकाता में हुई है। वह सिर्फ चिकित्सक नहीं सबको शर्मशार करने वाली है। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर सीएम सिंह, डॉक्टर रंगनाथ तिवारी, डॉक्टर पीके पांडेय, तनवीर फरीदी व अन्य प्रमुख चिकित्सक नजर आए। सभी लोगों ने एक स्वर में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की और ऐसी घटनाओं पर उचित कार्रवाई की वकालत भी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here