-स्टेशन के बाहर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों पर हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। रेलवे सुरक्षा बल की बक्सर टीम द्वारा सोमवार को स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान वैसे यात्री पकड़े गए। जो अनाधिकृत कोच में सफर कर रहे थे। मसलन महिला व दिव्यांग बोगी में सफर करने वाले लोग। इसके अलावा स्टेशन के बाहर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई हुई। पकड़े गए लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
विभिन्न सुसंगत धाराओं ने कुल 12600 रुपये का जुर्माना इन लोगों से अदा कराया गया। इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि महिला कोचों, दिव्यांग कोचों में यात्रा न करें। ऐसा करने वालों को अर्थ दंड भुगतना पड़ता है। साथ ही नो पार्किंग एरिया स्टेशन के सामने अनाधिकृत पार्किंग के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। यात्रियों के विरुद्ध होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु भी सदैव सजग एवं तत्पर हैं। अभियान के तहत उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सउनि उमेश राय, आरक्षी सर्वेश यादव एवं राजमुकुल शामिल रहे।