– तीन सौ अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
बक्सर खबर। शहर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु प्रबंध समिति, बिहार के संयुक्त तत्वावधान दो दिवसीय विभागीय प्रश्न मंच एवं गणित ,विज्ञान मेला 2024 का आयोजन किया गया। सोमवार को इसका समापन हो गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार एवं पूर्व छात्र परिषद के सदस्य अभिषेक पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने किया। संचालन सत्येंद्र उपाध्याय ने किया।
समागत अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में ज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार की सोच को बढ़ावा मिलता है। नन्हें वैज्ञानिक आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में विभागीय स्तर पर संगणक, अंग्रेजी, संस्कृति बोध परियोजना, विज्ञान, संस्कृत तथा वैदिक गणित के प्रश्न मंच की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। गणित और विज्ञान मेले का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि जगाना है। नवाचार की नई सोच को विकसित करना है। ज्ञान विज्ञान मेले के पहले दिन प्रश्न मंच एवं दुसरे दिन प्रदर्श प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें भोजपुर एवं बक्सर जिले में चलने वाले विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों से लगभग तीन सौ अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के लिए अलग-अलग प्रश्न मंच बनाये गये थे। इसके अलावा पर्यावरण, मिट्टी की मूर्ति, बिजली, प्रदूषण से बचाव से संबंधित अन्य प्रयोगों का प्रदर्श कर सबसे मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी छात्र प्रमंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर भरत चौबे, बीरेंद्र कुमार सिंह, विमल पांडेय, संजीव झा, प्रमोद कुमार, विकास दुबे, मनोज पांडेय, सुजीत सिन्हा, प्रकाश चंद राय, जैनेंद्र श्रीवास्तव, विक्रमा तिवारी, मदन पांडेय, ईश्वर चंद्र, कुणाल कुमार, राजदीप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।