-डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने जिले के 14 बेहतर शिक्षकों को सम्मानित किया। हालांकि प्रत्येक शिक्षक अपने आप में बेहतर होता है। लेकिन, बेहतर शिक्षक कौशल को आधार बनाकर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्रखंडों से कुछ अच्छे अध्यापकों का चयन किया था। इन सभी को सम्मान के साथ समाहरणालय सभागार में आमंत्रित किया गया। स्वयं जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने उन्हें प्रमाणपत्र व मेडल सौंपा। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व राष्ट्रपति व महान अध्यापक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जयंती पर उनके बताए आदर्शों का अनुसरण करने की बात की गई। साथ ही शिक्षकों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें कन्हैया राय, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर, सुधीर कुमार सिंह, उच्च विद्यालय चकनी हठिलपुर, प्रवीन कुमार, मध्य विद्यालय मसर्हियॉ, अशोक राम, प्राथमिक विद्यालय नोनियाडेरा 5. श्री दिलीप कुमार, मध्य विद्यालय पवनी, मो0 अशफाक, +2 सी0पी0 एस0 उच्च विद्यालय डुमरॉव, मो0 शनवर अंसारी, प्राथमिक विद्यालय चुआड, प्रिया रंजन, मध्य विद्यालय चिलहरी, डुमरांव, त्रिवेणी राम, मध्य विद्यालय शिवपूर पश्चिमी, केसठ, सत्येन्द्र कुमार ओझा, प्रा0वि0 पंचायत भवन पैगम्बरपुर, सिमरी,
सुरेन्द्र कुमार सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविंदपुर, अंसारी रूबीना बानो, के0जी0बी0भी0, नावानगर, रहमत अली अंसारी कन्या मध्य विद्यालय इन्दौर इटाढ़ी, प्रतापी भीम राव भास्कर, मध्य विद्यालय पुरैनी कला, राजपुर। जिला पदाधिकारी ने सरकार के स्तर से शिक्षा विभाग एवं विद्यालयों में हो रहे लगातार सुधार की भी जानकारी सभी शिक्षकों को दी गई। उपस्थित सभी शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर गुणात्मक सुधार हेतु प्रेरित भी किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।