-आपूर्ति पदाधिकारी के साथ दिखाई थी दबंगई, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
बक्सर खबर। राजपुर के प्रखंड प्रमुख के पति ने प्रखंड खाद्य आपूर्ति कार्यालय में प्रवेश कर पदाधिकारी के साथ गलत व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की गई। इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती द्वारा प्रमुख के पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में डीएम का जनता दरबार लगा था। उसकी समाप्ति के बाद कुछ लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनके कार्यों का निष्पादन कर रहे थे।
इसी बीच प्रमुख पति गुड्डू सिंह बगैर अनुमति के उनके कार्यालय में पहुंच गए, और अपने आप को जनप्रतिनिधि का धौंस दिखाते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी दिया। जिसका आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा विरोध किया गया। इसी बात पर वह जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे साथ हंगामा भी शुरू कर दिया। जिसको लेकर कुछ देर के लिए कार्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अन्य कर्मी अपना कार्य छोड़ कार्यालय के पास पहुंच गए। कुछ अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंच बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
इसके बाद थाने पहुंच आपूर्ति पदाधिकारी ने इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को देते हुए लिखित आवेदन देकर इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, जातिसूचक शब्द कहने एवं कई अन्य मामले को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही, इस घटना के बाद अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया। इससे पहले भी एक जनप्रतिनिधि द्वारा पदाधिकारी के साथ इस तरह का हंगामा किया गया था। यह दूसरी घटना हो गई जो चर्चा का विषय बन गई। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।