राइफल व लूट के वाहन समेत ददनी यादव गिरफ्तार

0
3058

-गुरुवार की रात मवेशियों से भरे वाहन को किया था अगवा
बक्सर खबर। तीन अपराधियों ने मिलकर हथियार के बलपर पशु व्यवसायी को लूट लिया। घटना गुरुवार की मध्यरात्रि रामदास राय डेरा ओपी के नियाजीपुर गैस एजेंसी के पास हुई। पीड़ित जितेन्द्र राजभर उसी वक्त ओपी थाना पहुंचा। पीड़ित की शिकायत के बारे में सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई। अपराधी उसके तीन मवेशी, पिकअप वाहन, नकद और मोबाइल छीन ले गए थे। जांच के दौरान पता चला अपराधी लाल सिंह डेरा में छिपे बैठे हैं। पुलिस ने वहां छापमारी की तो लूट के तीनों मवेशी, पिकअप, एक राइफल और कुछ जिंदा कारतूस मिले।

पीसी के दौरान यह जानकारी डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा इस आरोप में नियाजीपुर खुर्द के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि, ददनी यादव, मिट्ठू यादव, धनजी यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को थाने लगाया गया और लंबी पूछताछ की गई। सभी को शुक्रवार के दिन जेल भेज दिया गया। जांच दल में डुमरांव डीएसपी के अलावे ब्रह्मपुर के सर्किल इंस्पेक्टर ओमप्रकाश कुमार, रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी शुभम राज, एसआई सत्येन्द्र कुमार, चंदन कुमार, एएसआई कुंदन कुमार सिंह, पीटीसी कुमार कश्यप तथा रामदास राय के डेरा ओपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। चार घंटे में लूट कांड का उद्भेदन होने से लोग पुलिस की कार्यशैली की तारीफ कर रहे है।

अपने जमाने का चर्चित अपराधी रहा है ददनी यादव
बक्सर खबर। गिरफ्तार लुटेरों में नियाजीपुर खुर्द पंचायत की पूर्व मुखिया तथा सूचित के डेरा निवासी उषा देवी के पति कुख्यात ददनी यादव पिता जंगी यादव पहले भी बहुत चर्चाएं बटोर चुका है। इसके विरूद्ध कई मामले दर्ज हैं। जिसमें मवेशी चोरी भी प्रमुख आरोप है। एकबार फिर उसी आरोप में दबोचा गया है। जिससे उसका काला सच सामने आ गया है। कुछ दिनों पहले तक उसके समर्थक इस बात का दम भरते थे। वे मुख्य धारा में आ गए हैं। लोगों की मदद करते हैं। लेकिन, तो सच कुछ और ही सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here