‌‌गजब : सेब की पेटियों में कार्बन लपेट रखी लाखों की शराब जब्त

0
1730

-बोतलों को कार्बन में पलेट सेब की पेटियों में डाला, चालक व खलासी गिरफ्तार
बक्सर खबर। फल की पेटियों में छिपाकर ले जाई जा रही शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त की है। रविवार की सुबह यह बरामदगी गंगा सेतु चेकपोस्ट पर हुई। स्कैनर की जांच में पता चला कि अंदर शराब की बोतले हैं। लेकिन, जब ट्रक को खोला गया तो वह सेब की पेटियों से भरा था। जांच शुरू हुई तो उत्पाद विभाग के कर्मियों का पसीना निकल गया।

क्योंकि पेटियां बहुत थी। शराब मिल नहीं रही थी। बहुत नीचे कुछ शराब मिली। लेकिन, पेटियों पर स्कैनर घुमाया तो पता चला। फल के मध्य भी बोतले छिपाई गई हैं। और उसे स्कैनर से बचाया जा सके। इसके लिए प्रत्येक बोतल पर कार्बन लपेटा गया था। पूछने पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कि अभी कुल जब्त शराब की गणना नहीं हुई है।

उत्पाद विभाग की हिरासत में चालक व खलासी

यह जरुर पता चला है। यह ट्रक शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार के हाजीपुर जा रहा था। गिरफ्तार चालक शिवम व खलासी सत्यम से फिलहाल पूछताछ हो रही है। ‌‌‌हालांकि जब्त शराब की मात्रा और मूल्य का पूरा ब्योरा उत्पाद विभाग ने नहीं दिया है। लेकिन, बरामद सेब की पेटियों पर बहुत लोग नजर गडाएं हुए दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here