कमिश्नर का आदेश, नहीं बजेगा दुर्गा पूजा में डीजे

0
707

-सीसीटीवी लगाना पूजा समिति के लिए अनिवार्य
बक्सर खबर। दुर्गा पूजा में इस बार प्रशासन विशेष सतर्कता बरतेगा। इस वजह से किसी भी पूजा पंडाल पर डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही प्रत्येक पंडाल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसका सख्त निर्देश सोमवार को डीएम और एसपी के साथ हुई बैठक में कमिश्नर ने दिए। आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे। डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य उनके सामने बैठे थे। उन्होंने कहा भारतीय सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत कार्रवाई करेंगे।

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडालों और जुलूस का आयोजन बगैर अनुमति के नहीं होना चाहिए। विधि व्यवस्था के लिए पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक व रावण वध के कार्यक्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इन आदेशों का पालन सख्ती से हो। इसकी हिदायत भी दी गई। बैठक में आई ए एस पदाधिकारी प्रतिक्षा सिंह भी उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here