-डीएम के निर्देश पर हुई जांच, तीन का लाइसेंस निलंबित
बक्सर खबर। खरीफ की खेती में किसानों को उर्वरक की दरकार है। ऐसे में दुकानदार मौका देख तय मूल्य से अधिक पर उसकी बिक्री कर रहे हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। इस आरोप में तीन दुकानदारों का विक्रय लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी सूचना जनसंपर्क विभाग ने जारी की है। इसके अलावा तीन का लाइसेंस निलंबित किया गया है। सूचना के अनुसार इन दुकानों की जांच कृषि विभाग के अधिकारियों ने 14 सितंबर को थी। अब उनकी जांच रिपोर्ट सामने आई है।
जिसमें मेसर्स बन्नी पैक्स लि0, बन्नी, ग्राम पोस्ट बन्नी। मेसर्स विकास ट्रेडर्स, कठार, ग्राम पोस्ट कठार। मेसर्स विवके ट्रेडर्स, कोरान सराय, ग्राम पोस्ट कोरान सराय। का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिन लोगों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। उसमें मेसर्स महावीर खाद भंडार, कोरान सराय, ग्राम पोस्ट कोरान सराय। मेसर्स किसान खाद भंडार, कोरान सराय, ग्राम पोस्ट कोरान सराय। मेसर्स भविष्य खाद भंडार, सिकरौल, ग्राम पोस्ट सिकरौल का नाम दिखाया गया है। यह उन दुकानदारों के लिए चेतावनी वाली खबर है।