प्रारंभ हुई बक्सर की प्रसिद्ध रामलीला, देखने उमड़े लोग

0
165

‌‌‌-वैदिक परंपरा के साथ हुई शुरूआत, 21 दिनों तक चलेगा उत्सव
बक्सर खबर। बक्सर की ऐतिहासिक रामलीला आज जीवित पुत्रिका व्रत के दिन प्रारंभ हो गई। वैदिक परंपरा के साथ इसकी शुरूआत होती है। इस वर्ष मधुसूदनाचार्य जी महराज, वरदराज मठिया अहिरौली द्वारा गणेश पूजन व आशीर्वचनों के साथ शुभरंभ किया गया । वही पूजन का दायित्व जिले के प्रतिष्ठित विद्वान डॉ. नारायण शास्त्री एवं पंडित मनोज मिश्रा ने संयुक्त रुप से निभाया। जिसमें मंदिरों से पधारे वेदपाठी ब्रम्हचारियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय एवं संचालन सचिव वैकुण्ठनाथ शर्मा ने की और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सुरेश संगम व मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।

इस दौरान रामलीला पंडाल व्रतधारी महिलाओं एवं श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय मंत्री हरि सहनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इसके उपरांत वृंदावन से पधारे सर्वश्रेष्ठ रामलीला मंडल श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला मण्डल के स्वामी श्री सुरेश उपाध्याय “व्यास जी” के सफल निर्देशन में 21 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन गणेश पूजन एवं शिव विवाह प्रसंग का मंचन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि सती और भोलेनाथ ऋषि अगस्त के यहाँ रामकथा सुनते हैं। इसके बाद सती श्रीराम की परीक्षा लेने जाती है जहाँ श्रीराम उनको पहचान जाते हैं और भोलेनाथ जी का समाचार पुछते है।

-रामलीला मंच पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

उद्घाटन समारोह के दौरान रोहतास गोयल, कृष्णा वर्मा, शिव जी खेमका, उदय सर्राफ जोखन, केदारनाथ तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, निर्मल कुमार गुप्ता, राजेश चौरसिया, रेडक्रॉस के दिनेश जायसवाल, श्रवण तिवारी, पुरुषोत्तम नारायण मिश्रा, साकेत श्रीवास्तव चंदन, सुशील मानसिंहका, मदन जी दूबे, बैजनाथ केसरी, अवधेश पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, सरोज उपाध्याय, महेन्द्र चौबे, सुमित मानसिंहका, चिरंजीलाल चौधरी, आदित्य चौधरी, भरत प्रधान, शशिकांत चौधरी, समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here