‌‌‌विदेशी व्यवसायी से बक्सर में चार करोड़ की ठगी

0
3256

-भारत की शाख को लगा धक्का, नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर। जिले के व्यवसायी ने विदेशी नागरिक के चार करोड़ रुपये ठग लिए हैं। इसकी लिखित शिकायत सोमवार को नगर थाने में दर्ज की गई। चौंकाने वाले इस मामले की खबर जब मीडिया को पता चली तो सबके जेहन में कई सवाल कौंध गए। विदेशी नागरिक के साथ इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कैसे हुआ भला? बक्सर में इतना बड़ा घांख हैं कौन जो चार करोड़ रुपये डकार गया ! मामले की पूछताछ में पता चला म्यामार के व्यवसायी नवराज वाग्ले के साथ यह गोरख धंधा हुआ है। जो विग्नेश ब्रदर्स कंपनी लिमिटेड के कर्मी हैं और भारत वर्ष में कारोबार देखते हैं। उन्होंने बताया बक्सर के एक व्यापारी हैं हरेराम साह। उनके साथ हमारी कंपनी का पुराना व्यवसाय है।

पिछले दिनों दिल्ली के एक व्यापारी पंकज के यहां उनसे मुलाकात हुई। जहां मैं अपनी कंपनी के ढाई करोड़ रुपये लेने गया था। वहां से एक करोड़ रुपये की टोकन मनी मिली। जिसे हमें हमने अपनी कंपनी के खाते में ट्रांसफर करना था। हरेराम साह ने कहा यह टोकन आप हमें दें दे। हमें भी आपको रुपये भेजने हैं। दोनों राशि हम एक साथ ट्रांसफर कर देंगे। हमारा संबंध पुराना था, हमने वैसा ही किया। कुछ दिन बाद उनके द्वारा ढ़ाई करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का झूठा पेपर हमको भेजा गया। लेकिन, जब वह राशि हमारे खाते में ट्रांसफर नहीं हुई तो उनसे संपर्क साधा।

उनका जवाब मिला, वह राशि हमारे खाते में वापस लौट आई है। कुछ तकनीकी गड़बड़ी रही होगी। आप ऐसा करें, हमें सिंगापुर के खाते का नंबर दीजिए, वहां भेज देंगे। हमने कंपनी से बात की और वहां का खाता नंबर हरेराम और उनके पुत्र अशोक साह को भेजा। इस बीच उन लोगों ने दिल्ली के कारोबारी पंकज से शेष डेढ़ करोड़ भी मेरी सहमति से मंगा लिए। कुल चार करोड़ रुपये एक साथ भेजने का भरोसा दिलाया। संबंध पुराना था, इसलिए हमें संदेह नहीं हुआ। उन्होंने राशि ट्रांसफर का नकली कागज भी हमें भेज दिया। लेकिन, वह राशि भी कंपनी के खाते में नहीं पहुंची।

तब हमें विश्वास हुआ। इन लोगों ने हमारे साथ ठगी की है। हमने इन लोगों को फोन करना शुरू किया। इनके द्वारा फोन उठाना भी बंद कर दिया गया। मैं इनसे मिलने आया। तो आकाश व उसके साथ मौजूद दो-तीन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। और जान से मारने की धमकी दी। मैं भारत में अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हूं। मैं इस देश में वर्षो से कंपनी की लेनदेन का काम देख रहा हूं। लेकिन, आज तक भारत में किसी व्यवसायी ने इस तरह का धोखा नहीं दिया था। नवराज वाग्ले जो यनमोन म्यांमार के रहने वाले हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया हमारी कंपनी भारत वर्ष में सुपारी, लवंग व इस तरह के सामान का कारोबार करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here