-नौवीं साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का पटना में हुआ था आयोजन
बक्सर खबर। बक्सर के खिलाड़ियों ने नौवीं राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 6 और 7 अक्टूबर को पटना के नसीब स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हुई थी। जिसमें राज्य भर की विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया। बक्सर के खिलाड़ियों ने डबल्स और सिंगल्स दोनों श्रेणियों में पदक हासिल किए। डबल्स प्रतियोगिता में बक्सर की दो टीमों ने हिस्सा लिया। पहली टीम में राज सिंह और दीपक यादव शामिल थे, जबकि दूसरी टीम में रौशन सिंह और नमो मिश्रा ने भाग लिया। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
सिंगल्स श्रेणी में, सागर सिंह ने अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बक्सर के लिए कांस्य पदक जीता। उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रभावशाली रहा। उन्होंने राज्य के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला करते हुए यह पदक हासिल किया। हालांकि, जूनियर अंडर 12 श्रेणी में बक्सर की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ सकी। टीम के खिलाड़ियों नीरज पाल, आलोक मिश्रा और अब्दल अती ने पूरे जोश और समर्पण के साथ खेलते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अगले साल बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया। बक्सर सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष आनंद तिवारी ने इस सफलता पर खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह पदक खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी बक्सर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।