-सिमित समय के लिए है यह स्कीम, मिल रहा है तगड़ा लाभ
बक्सर खबर। दुर्गा पूजा के अवसर पर ऐलन सॉली ने धमाका ऑफर लांच कर दिया है। पिछले सप्ताह जारी स्कीम को बदलते हुए मशहूर कपड़ा निर्माता कंपनी ने पांच हजार की खरीद पर एक हजार की छूट का ऐलान कर दिया है। अर्थात 20 प्रतिशत की सीधी छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने स्थित शोरूम के
संचालक आशीष बताते हैं कि हमारे यहां हर तरह के कपड़े उपलब्ध हैं। जींस, टी शर्ट, पैंट व शर्ट के बेहतरीन रंग व डिजाइन के परिधान हैं। जो युवाओं की पसंद के अनुरूप हैं। इसके अलावा सूट व जाड़े के कपड़े भी उपलब्ध हैं। लेकिन, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इस लिए ग्राहक शीघ्रता करें और विशेष जानकारी के लिए स्टोर से संपर्क करें। (विज्ञापन हित की खबर)