-बलिया की बिजली रानी ने जिता नंबर दो का खिताब
बक्सर खबर। नियाजीपुर में आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद व महावीरी पूजा उत्सव के दौरान बुधवार को घुड़-दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पट्ठा घोड़ा प्रतियोगिता में मोतिहारी के सैयद का घोड़ा प्रथम रहा। द्वितीय स्थान बलियां के रहने वाले नेपाल पांडेय की घोड़ी बिजली को मिला। आयोजन समिति के सदस्य मनोज पाठक ने बताया कि 15 को प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। पहले दिन दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें 5000 मीटर से लेकर 100 मीटर तक की दौड़ का आयोजन किया गया। दूसरे दिन बुधवार को अंतरराज्यीय घुड़दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के लगभग 70 घोड़े शामिल हुए।
घोड़ा दौड़ में किसको मिला कौन सा स्थान
बक्सर खबर। आयोजन समिति के अनुसार प्रथम एवं तृतीय स्थान पर सैयद फरहान अहमद खान का घोड़ा रहा। जो मोतिहारी के रहने वाले हैं। बलिया उत्तर प्रदेश के नागा बाबा की घोड़ी बिजली को तीसरा स्थान मिला।
इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विवेका पहलवान, सुभाष राय, अजय सिंह रहे। महावीरी पूजा समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव रविशंकर पाठक, मंच संचालन कर रहे मनोज पाठक, मार्कण्डेय पाठक, उमाशंकर पाठक, हरेंद्र पाठक, जनमेजय पाठक, परशुराम पाठक, डॉ नवीन शंकर पाठक, ग्रीस कुमार राय, जाय प्रकाश बंटी, चंद्रकांत पाठक, उप मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू पाठक, बिहारी यादव, संजय पासवान, उमाशंकर राम समेत ग्रामवासी और क्षेत्र वासियो का आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।