-किए गए वाराणसी रेफर, राजपुर इलाके की दुर्घटना
बक्सर खबर। रसोई गैस के रिसाव से घर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से करिश्मा कुमारी (19) बुरी तरह झुलस गई। उसे बचाने गए पिता निर्मल राउत भी गंभीर रूप से आहत हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल से वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना गुरुवार की सुबह दस बजे के लगभग राजपुर थाना के देवढ़ियां गांव में हुई। पूछने पर ग्रामीण सूत्रों ने बताया करिश्मा चाय बनाने के लिए रसोई घर में गई। पाइप में पहले से गैस का रिसाव हो रहा था। लेकिन, उस तरफ ध्यान नहीं दिया।
जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई आग की लपटें भभक उठी। उसने चीखना शुरू किया तो दरवाजे पर बैठे पिता उसे बचाने के लिए लपके। लेकिन, दोनों के शरीर के कपड़े जल उठे और उनकी त्वचा को झुलसा कर रख दिया। ग्रामीणों ने बताया उन्हें अस्पताल ले जाने में बहुत परेशानी हुई। क्योंकि जिले में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल चल रही है। वहीं दूसरी तरफ इस परिवार की वेदना का उल्लेख करना बहुत ही पीड़ा दायक है। निर्मल राउत ने बेटी की शादी तय कर रखी थी। लेकिन, अचानक हुई इस दुर्घटना ने पिता-पुत्री के जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। दोनों को साथ लेकर गांव के शंभु मिश्रा, मंटू राउत, धर्मेन्द्र आदि वाराणसी गए हैं।