-बाल रोग विशेषज्ञ से आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे शामिल
बक्सर खबर। डुमरांव के नुआंव में 20 अक्टूबर को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन बाद आयोजित होने वाले शिविर में हर तरह के रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग सभी को यहां उपचार होगा और आवश्यक दवाएं भी दी जाएंगी। स्थान है नुआंव मध्य विद्यालय परिसर। सुबह साढ़े दस बजे से शिविर प्रारंभ होगा। जो अपराह्न चार बजे तक चलेगा। इसमें बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, गुर्दा, नाक-कान, गला, दांत, नेत्र समेत सभी रोगों का उपचार हो सकेगा।
इसके अलावा शुगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप व मलेरिया आदि के मुफ्त जांच का इंतजाम है। अवधूत आश्रम अघोर परिषद ट्रस्ट अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। खबर के साथ दिए गए पोस्टर में कुछ नंबर भी दिए गए हैं। विशेष जानकारी के लिए इन पर संपर्क किया जा सकता है। इसमें शामिल होने वाले चिकित्सकों के नाम निम्न हैं।
डॉ एस पी सिंह (डेंटिस्ट)
डॉ यु पी सिंह (बाल्य रोग)
डॉ हरिशंकर सिंह(बाल्य रोग)
डॉ रंजन नारायण (gen phy)
डॉ एम एल गुप्ता(gen Phy)
डॉ आलोक (हड्डी रोग)
डॉ उषा रानी(स्त्री रोग)
डॉ पद्मा मिश्रा(स्त्री रोग)
डॉ बी ऐन राय(नेत्र)
डॉ संजय तिवारी(नेत्र)
डॉ उपेन्द्र सिंह(होम्योपैथिक)
डॉ के के सिंह(होमियोपैथी)
डॉ रंजन(एक्यू पंचर)
डॉ वैभव(दन्त रोग)
डॉ विवेक सिंह(सर्जन)
डॉ रविशंकर तिवारी(gen phy)
डॉ दीपक पांडेय(Gen phy)