-21 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक प्रखंड में कैंप, जाने प्रखंडवार तिथि
बक्सर खबर। दिव्यांगजन को सरकारी सुविधा आसानी से मिले। इसके लिए उन्हें यू आई डी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है। हालांकि सबकी तिथि अलग-अलग है। यहां खबर में विस्तार से उसकी जानकारी आपको मिलेगी। आवश्यक लिंक भी यहां दिए गए हैं। जिसके माध्यम से आप स्वयं भी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में उन लोगों को भी मौका मिलेगा।
जिन दिव्यांगजन का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है। उनका नया यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा तथा जिनका पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना है उनका यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन निबंधन किया जाएगा।
साथ ही इस विशेष शिविर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा संचालित योजनाओं यथा संबल योजना अंतर्गत मोटर ट्राई साइकिल का ऑनलाइन आवेदन तथा अन्य सहायक उपकरण हेतु ऑफलाइन आवेदन एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजना विशेषत: परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना से संबंधित ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
किसी तिथि को किस प्रखंड में लगेगा शिविर
बक्सर खबर। जिला प्रशासन के हवाले से जारी सूचना के अनुसार प्रखंड कार्यालय डुमरांव, 22 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय नावानगर, 23 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय केसठ, 24 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय चक्की, 25 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय सिमरी, 26 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय ब्रह्मपुर, 28 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय चौगाई, 29 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय राजपुर, 02 नवंबर को प्रखंड कार्यालय चौसा, 04 नवंबर को प्रखंड कार्यालय ईटाढ़ी एवं 05 नवंबर को प्रखंड कार्यालय बक्सर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक शिविर में पांच काउंटर बनाए जाएंगे जिसमें तीन काउंटर (एक काउंटर नया यूडीआईडी कार्ड के लिए, एक काउंटर पुराने दिव्यंगता प्रमाण पत्र को पोर्टल पर निबंधन हेतु, एक काउंटर मोटर ट्राई साइकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु) पर कंप्यूटर सेट के साथ इंटरनेट एवं ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। साथ ही शेष 02 (एक काउंटर सहायक उपकरण हेतु ऑफलाइन आवेदन करने हेतु एवं एक काउंटर परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना से संबंधित ऑफलाइन आवेदन) हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
क्या चाहिए दस्तावेज
बक्सर खबर। यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा दिव्यंगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांगजनों से प्राप्त की जाएगी। आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, विद्यालय पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा। वैसे दिव्यांगजन जो शिविर आने में असमर्थ हैं, उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा एकत्रित कर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में जमा किया जाएगा।
यूडीआईडी कार्ड का निबंधन पोर्टल https://www.swavlambancard.gov.in/ एवं मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु आवेदन पोर्टल https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx पर किया जाएगा।